रविवार, 18 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना( mukhaymantri chiranjivi savasthaya bima yojna)

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना ,  Rajasthan universal Health Scheme, Online Apply




नमस्कार,
                     मेरा नाम है प्रभु पटेल , मे  अपने ब्लोग पर आपका सवागत करता हु  जैसा कि आपको पता है 
      हाल  ही मे राजस्थान सरकार द्वरा  27 मार्च 2021 को  हुई बैठक मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना  का निर्णय लिया गया था जो 1 may 2021 प्रारंभ कि जायेगी




निरोगी राजस्थान के सपने को को साकार करने ओर जरुरतमन्द परिवारो
को नजदीकि सरकारी व निजी अस्तपतालो मे बेहतर नि:शुल्क इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना की सरुआत कि गई है
आपको जानकर खुशी होगि कि प्रदेश मे पहली बार हर परिवार को नि:शुल्क इलाज के लिये 5 लाख रुपय तक स्वास्थ्य  बीमा कवर दिया जा रहा है

आपके परिवार को पोलीसी  वर्ष मे अस्तपताल मे भर्ती होने पर सामान्य बीमारियो के लिये 50 हजार ओर गम्भिर बीमरिओ के लिये 4 लाख 50 हजार रुपय नि:शुल्क इलाज देय है विभिन्न बीमारीयो के लिये 1578 पैकेज व प्रोसिजर्स उपलब्ध है पैकेज मे मरीज के अस्तपताल मे भर्ती होने से 5 दिन पह्ले एव दिशचार्ज के 15 दिन वबाद तक उस बीमारी से सम्ब्धित उस अस्तपताल मे की गई जांचो दवाईयो एव डोक्टर कि फीस का सामिल है


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना  के अंतर्गत राजस्थान के निवासियो के लिये सरकारी तथा निजी अस्तपतालो मे लाभार्थी को इलाज व दवाईयो के लिये  500000 तक का खर्च नि:शुल्क् किया जायेगा यह हमारे लिये खुशी कि बात है की इस चलते कोरोनाकाल मे सरकार द्वरा इतना बडा सहयोग  किया जा रहा है  जिससे जिन लोगो के  कोरोनाकाल से व्यापार  व धन्धे बन्द गये है तथा जिसके कारण वे अपने व अपनो का इलाज नही करा पा रहे है उनको राहत मिलेगी 


मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी लोगो तक पहुचना चाहिये जिससे कोई भी घर ईस योजना के लाभ से वंछित न रह जाये  इस योजना के लिये राजस्थान सरकार के 3.5 हजार करोड रुपय खर्च किये जायेंगे

आवेदन करने के लिये योग्यता व दस्तावेज --:)


  1. आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहीये
 2. आवेदक के पास जन आधारकार्ड होना चाहीये
 3. अगर जन आधारकार्ड नही है तो पहले जन आधारकार्ड  के लिये नामंकन करे
4. अगर आवेदक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार , लघु एव सिमांत कृषक व संविदा कर्मी के अंतर्गत आने वाले वक्तियो को कोई प्रमियम देने कि आवस्यक्ता नही है
इसके अलावा अन्य वय्क्तियो को 850 रुपय प्रतिवर्श भरने होंगे

5. इस योजना के लिये आवेदन 1 अप्रिल 2021 से प्राम्भ होंगे
6. इस योजना मे आवेदन ओंनलाइन/ओफलाइन भी कर सकते है
7. जिन लोगो कि SSO ID बनी हुई है वे लोग ABMGRSBY  app से ओनलाइन आवेदन कर सकते है
        
8. जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार , लघु एव सिमांत कृषक व संविदा कर्मी के अंतर्गत आने वाले वक्तियो को आवेदन नही करना होगा

9. नजदीकी ई-मित्र से आवेदन करने पर कोई भी शुल्क नही देना होगा
10. ई-मित्र से आवेदन करने पर पर्ची अवश्य ले

बीमा पत्र (ई-मित्र से प्राप्त पर्ची)


 मै आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट पसन्द आयी होगी जिन लोगो ने इस योजना मे आवेदन नही किया है उनहे यह पोस्ट सेयर जरुर करे जिससे कोरोनाकाल मे किसी कि मदद हो सकती ।

पोस्ट पड्ने के लिये धन्यवाद .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

What is trading , What a beginner needs to learn before trading

What is trading, What a beginner needs to learn before trading Hi everyone, Today we will be discussing trading, what is trading, how to s...