सोमवार, 17 अगस्त 2020

जन आधार कार्ड को Download कैसे करे mobile पर (How to download jan aadher card on mobile)

How to Download JAN Aadhar card on mobile(जन आधर कार्ड को डाउनलोड कैसे करे  )





हेल्लो दोस्तो,
                        मेरा नाम प्रभु पटेल है  । जेसे कि हम सब जानते है की वर्तमान के राजस्थान के मुख्यमंत्री 
श्रीमान अशोक गहलोत ने  1 April  से भामाशाह कार्ड के स्थान पर जन आधार कार्ड को लागु किया गया था । जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार के सद्सय को 10 अंक का  पहचान संख्या दि जाती है
 जिसका पंजीयन होने पर आपके भामाशाह कार्ड मे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS  के द्वारा सूचना कर दि जाएगी ।

NOTE-:  अगर मोबाइल पर SMS द्वारा सुचना प्राप्त होती है तो अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्प्रर्क करे ।


अगर जन आधार कार्ड नही मिलने कि दशा मे लाभार्ती  JAN AADHAR CARD  को  अपने मोबाइल पर  DOWNLOAD कर सकता है ॥


JAN AADHAR  CARD को मोबाइल पर DOWNLOAD करने का तरीका(prosses)-------:


1. सबसे पहले अपने मोबाइल  CHROME BROWSER पर ओपन करे।

2.  SSO ID खोले या निचे गई link पर क्लिक करे।



3. अब अपना UERNAME और  PASSWORD व CAPTCHA डालें।




4. अब जन आधार कार्ड के ICON पर क्लिक करे ।




5.  अब ENROLLMENT  पर क्लिक कीजिए ।






 6.  अब E CARD CITIZEN  पर क्लिक किजीए ।





7. ईसमे  अपने मुखिया का नाम  SELECT करे और मुखिया के मोबाइल पर OTP को डालें 
        
             DOWNLOAD पर क्लिक करे 
|


8.   अब आपके फोन पर एक PDF फाइल OPEN होगी । ( 2 सेकंड प्रतीक्षा करे)




  




2 टिप्‍पणियां:

What is trading , What a beginner needs to learn before trading

What is trading, What a beginner needs to learn before trading Hi everyone, Today we will be discussing trading, what is trading, how to s...