How to Download JAN Aadhar card on mobile(जन आधर कार्ड को डाउनलोड कैसे करे )
हेल्लो दोस्तो,
मेरा नाम प्रभु पटेल है । जेसे कि हम सब जानते है की वर्तमान के राजस्थान के मुख्यमंत्री
श्रीमान अशोक गहलोत ने 1 April से भामाशाह कार्ड के स्थान पर जन आधार कार्ड को लागु किया गया था । जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार के सद्सय को 10 अंक का पहचान संख्या दि जाती है
जिसका पंजीयन होने पर आपके भामाशाह कार्ड मे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा सूचना कर दि जाएगी ।
NOTE-: अगर मोबाइल पर SMS द्वारा सुचना प्राप्त होती है तो अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्प्रर्क करे ।
अगर जन आधार कार्ड नही मिलने कि दशा मे लाभार्ती JAN AADHAR CARD को अपने मोबाइल पर DOWNLOAD कर सकता है ॥
JAN AADHAR CARD को मोबाइल पर DOWNLOAD करने का तरीका(prosses)-------:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल CHROME BROWSER पर ओपन करे।
2. SSO ID खोले या निचे गई link पर क्लिक करे।
3. अब अपना UERNAME और PASSWORD व CAPTCHA डालें।
4. अब जन आधार कार्ड के ICON पर क्लिक करे ।
5. अब ENROLLMENT पर क्लिक कीजिए ।
6. अब E CARD CITIZEN पर क्लिक किजीए ।
7. ईसमे अपने मुखिया का नाम SELECT करे और मुखिया के मोबाइल पर OTP को डालें
DOWNLOAD पर क्लिक करे
|
|
8. अब आपके फोन पर एक PDF फाइल OPEN होगी । ( 2 सेकंड प्रतीक्षा करे)
Nice
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं