रविवार, 18 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना( mukhaymantri chiranjivi savasthaya bima yojna)

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना ,  Rajasthan universal Health Scheme, Online Apply




नमस्कार,
                     मेरा नाम है प्रभु पटेल , मे  अपने ब्लोग पर आपका सवागत करता हु  जैसा कि आपको पता है 
      हाल  ही मे राजस्थान सरकार द्वरा  27 मार्च 2021 को  हुई बैठक मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना  का निर्णय लिया गया था जो 1 may 2021 प्रारंभ कि जायेगी




निरोगी राजस्थान के सपने को को साकार करने ओर जरुरतमन्द परिवारो
को नजदीकि सरकारी व निजी अस्तपतालो मे बेहतर नि:शुल्क इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना की सरुआत कि गई है
आपको जानकर खुशी होगि कि प्रदेश मे पहली बार हर परिवार को नि:शुल्क इलाज के लिये 5 लाख रुपय तक स्वास्थ्य  बीमा कवर दिया जा रहा है

आपके परिवार को पोलीसी  वर्ष मे अस्तपताल मे भर्ती होने पर सामान्य बीमारियो के लिये 50 हजार ओर गम्भिर बीमरिओ के लिये 4 लाख 50 हजार रुपय नि:शुल्क इलाज देय है विभिन्न बीमारीयो के लिये 1578 पैकेज व प्रोसिजर्स उपलब्ध है पैकेज मे मरीज के अस्तपताल मे भर्ती होने से 5 दिन पह्ले एव दिशचार्ज के 15 दिन वबाद तक उस बीमारी से सम्ब्धित उस अस्तपताल मे की गई जांचो दवाईयो एव डोक्टर कि फीस का सामिल है


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य  बीमा योजना  के अंतर्गत राजस्थान के निवासियो के लिये सरकारी तथा निजी अस्तपतालो मे लाभार्थी को इलाज व दवाईयो के लिये  500000 तक का खर्च नि:शुल्क् किया जायेगा यह हमारे लिये खुशी कि बात है की इस चलते कोरोनाकाल मे सरकार द्वरा इतना बडा सहयोग  किया जा रहा है  जिससे जिन लोगो के  कोरोनाकाल से व्यापार  व धन्धे बन्द गये है तथा जिसके कारण वे अपने व अपनो का इलाज नही करा पा रहे है उनको राहत मिलेगी 


मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी लोगो तक पहुचना चाहिये जिससे कोई भी घर ईस योजना के लाभ से वंछित न रह जाये  इस योजना के लिये राजस्थान सरकार के 3.5 हजार करोड रुपय खर्च किये जायेंगे

आवेदन करने के लिये योग्यता व दस्तावेज --:)


  1. आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहीये
 2. आवेदक के पास जन आधारकार्ड होना चाहीये
 3. अगर जन आधारकार्ड नही है तो पहले जन आधारकार्ड  के लिये नामंकन करे
4. अगर आवेदक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार , लघु एव सिमांत कृषक व संविदा कर्मी के अंतर्गत आने वाले वक्तियो को कोई प्रमियम देने कि आवस्यक्ता नही है
इसके अलावा अन्य वय्क्तियो को 850 रुपय प्रतिवर्श भरने होंगे

5. इस योजना के लिये आवेदन 1 अप्रिल 2021 से प्राम्भ होंगे
6. इस योजना मे आवेदन ओंनलाइन/ओफलाइन भी कर सकते है
7. जिन लोगो कि SSO ID बनी हुई है वे लोग ABMGRSBY  app से ओनलाइन आवेदन कर सकते है
        
8. जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार , लघु एव सिमांत कृषक व संविदा कर्मी के अंतर्गत आने वाले वक्तियो को आवेदन नही करना होगा

9. नजदीकी ई-मित्र से आवेदन करने पर कोई भी शुल्क नही देना होगा
10. ई-मित्र से आवेदन करने पर पर्ची अवश्य ले

बीमा पत्र (ई-मित्र से प्राप्त पर्ची)


 मै आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट पसन्द आयी होगी जिन लोगो ने इस योजना मे आवेदन नही किया है उनहे यह पोस्ट सेयर जरुर करे जिससे कोरोनाकाल मे किसी कि मदद हो सकती ।

पोस्ट पड्ने के लिये धन्यवाद .......

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

HOW TO BECOME A WEB DEVELOPER

 "HOW TO BECOME A WEB DEVELOPER( 

Web developer कैसे बने :-) 


TOPIC - How to become a web developer and web developer salary in India,

                   what skills requirements for web development





    हेल्लो दोस्तो ,
                              आज हम web development के बारे मे जानेगे की web development क्या है ओर web developer कैसे बने , web developer कि इंडिया मे क्या salary है आदि के बारे मे हम इस ब्लोग मे जानेंगे


 आप इन्टरनेट पर काम करने में रूचि रखते हैं, तो आप Web Designing सीखकर Web Developer बन सकते हैं. आज के समय में वेब डेवलपर बहुत अच्छा करियर विकल्प है. क्योंकि हर कोई डिजिटल बनना चाहता है. अधिकांश व्यक्ति अपना खुद का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन आना चाहता है. इस कारण ऑनलाइन फील्ड में वेब डेवलपर की मांग काफी बढ़ गयी है.

एक वेब डेवलपर की सैलरी भी अच्छी होती है. वेतन तो अच्छा खासा होता ही है, इसके साथ ही उन्हें काफी सम्मान भी मिलता है. आपमें से काफी लोग Web Designer बनना चाहते होंगें. लेकिन वेब डिज़ाइनर बनना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको Web Development कोर्स करना होगा. कंप्यूटर भाषा Programming, HTML, और Coding सीखना होगा.

                            

तो आपका आधिक समय न लेते हुए हम आपना टोपिक शरु करते है

Web development के दो प्रकार होते है
A.  Front end  development
B.  Back end development


A .- FRONT END DEVELOPMENT----------------------------------------------**-----------


Front end  development मे जो भाग website का दिखाई देता है आथार्थ जिस पेज को हम पड सकते है जिस पर 
website क़ॉ  PRESENT किया जाता है ओर आसान भाशा मे कि जिस तरह आप इस blog को पड रहे है इस पर लिखे text ओर photos आदि को किस प्रकार आपके सामने प्रस्तुत किया गया है  आदि  अगर अब भी आपको नहि समझ मे न्हि आता है तो निचे दिये गये उदारहण से समझ ने कि कोशिश करते है 

जैसा कि एक कार है  ओर उसको बाहर कि तरफ् से looking बनानए के लिये उसके शिशे ,टायर, हेड्लाईट, व उसको कलर करना आदि पर कार मे इंजन नही है यह बस देखने के लिये है कि यह कार है
ओर front end भी कुछ ईसी तरह का होता है 

Front end मे use होने वाली  scripting languages........................







1. HTML (hyper text markup language )
     
  अगर आपक़ॉ WEB DEVELOPER बनना है तो आपको HTML आना जरुरी है कयोकि HTML सॆ आप अपनी website  मे कोन कोन सी चीजो की जरुरत होगी जैसे हेडिंग , फोर्म,  टाईटल , आदि एक प्रकार से HTML  एक 
कंकाल जैसा काम करता है










2. CSS (Cascading  style sheet )..................

CSS एक कोडिंग language है जो HTML थोडि उपर है इसमे website को design किय जाता है कि website  किस प्रकार दिखेगि ओर कोंनसी चिजे कहा होगी, यह language जितनी सिखने मे interesting है उतनी एक
beginner के लिये हार्ड होती है पर जैसे जैसे इसे सिखते जाते है उतनी हि सरल हो जाति है उपर के उदाहरण से
एक कंकाल मे खुन मास आदि भरना तथा उसे वय्व्स्तिथ  करना ही css कहलाता है









3. JAVA SCRIPT  (Most Popular language)..................
  
 Java script आज के समय मे सबसे अधिक प्रचलित language है एक समय मे java script  को सिर्फ front end 
मे इस्तेमाल की जाती थी पर्ंतु आज Java Script के बहुत सारे framework व  plugin होने के कारण इसे Backend  मे भी इसका इस्तेमाल किया जाता है  JavaScript एक Scripting language है बहुत सारे लोग इसे programming language भी कह्ते है  JavaScript  से website  को dynamic बनाया जा सकता है जैसे कि website मे time ,function,transition आदी   add किये जाते है hakers भी javascript क़ॉ  इस्तेमाल करते है






अब हम तीनो language को एक साथ एक कार के उदारहण के जरिये  समझने कि कोशिश करते है 

HTML  का काम है कि कार को बनाने कि लिये आवशयक  चीजे जैसे लोहा , हेदड्लाइट, टायर को अकत्रित करना है
CSS का कार्य  कार क्र पुर्जो को अपनी सही जगहो पर रखना  तथा उसे कलरफुल बनाना
java script के जरिये एक कार मे टायर को घुमाना तथा लाईट को बन्द चालु करना आदी

इस तरह पुरी वेबसाईट को present क़ॆ ळिय़ॆ बनाया जाता है




मे आशा करता हु कि अब आपको  front end के बारे मे कुछ जानकारी हो गई होगी



B.  BACK END DEVELOPMENT ------------------------------------------------------------:)


FRONT END सॆ हमारी website बनने के बाद अब काम आता है back end का , back end  मे वेबसाइट के background process and database management का काम होता है इसमे user की details or password रखे जाते है जिसे website का मालिक तथा वेबसाइट को maintain करने वाल ही देख सकता आथर्थ जो पब्लिक के उप्लब्ध न हो उसे back end कह्ते है    

आज के समय मे back end मे युज होने वाली बहुत सारी language आ गई है पर्ंतु stackoverfollow ke सर्वे के आनुसार php , nodejs Back end  मे अधिक उपयोग किया जाता है ओर इनके साथ mysql तथा MangoDB का उपयोग किया जाता है  








database ----:)

database me user jo details aadi fill karta kai user server ke database me store kiya jata hai yah data ak table me store hota hai jo shabhi input  ke liye alg alg banai jati hai










अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ जरुर share करे   

हमारी पोस्ट पड्ने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद 

HAVE A NICE DAY-- :)



 



What is trading , What a beginner needs to learn before trading

What is trading, What a beginner needs to learn before trading Hi everyone, Today we will be discussing trading, what is trading, how to s...